1. सोनपुर मेला में हादसा: झूला से गिरकर 4 लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
सोनपुर मेला से हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार झूला का एक हिस्सा ऊंचाई से नीचे गिर गया. चार लोगों के घायल होने की सूचना है.रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. झूले में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.
2. आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई, VIDEO वायरल
सिवान में एक नेताजी की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नेताजी एक ट्रक ड्राइवर की बीच सड़क पर बेंत से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो सिवान जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीडियो बिहार राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी (Adnan Ahmed video viral in Siwan) का है.
3. पटना में आयकर विभाग की छापेमारी, तहखाने में मिला 75 किलो सोना और चांदी
राजधानी पटना में आयकर विभाग की छापामारी के दौरान एक आभूषण प्रतिष्ठान में अवैध रूप से रखे भारी मात्रा में सोना-चांदी की बरामदगी की गई है. वहीं एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिहार के एक बड़े राजनेता के अवैध निवेश का खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..
4. मोबाइल गुम होने के सदमे में महिला ने लगाई फांसी, मायकेवाले बोले हुई है हत्या
मुंगेर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली (Married woman committed suicide In Munger) है. घटना जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.
5. मायके जाने की जिद करने की सजा: पति ने पत्नी के गले में घोंपी कैंची
जहानाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Husband Attacked Wife With Scissors In Jehanabad) कर दिया. जिसमें पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...