बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land for job scam: 'उनको ये सब करने में आनंद आता है'.. RJD विधायक के घर CBI छापेमारी पर विजय चौधरी - Etv Bharat Bihar

नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के साथ महागठबंधन के नेता भी जांच को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि उनको (भाजपा) ये सब करने में बहुत आनंद आता है. उन्हें ही पता होगा क्या कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 4:28 PM IST

विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार...

पटनाःबिहार के भोजपुर में आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादवके पैतृक आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारीसे बिहार में सिसायी बयानबाजी तेज हो गई है. वित्त मंत्री ने बिना किसी के नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. जब से बिहार में महागठबंधन बना है, तब से यह लगातार हो रहा है. जो कर रहे हैं, वहीं जानते होंगे कि क्या कर रहे हैं. उनको ये सब करने में आनंद आता है. बता दें कि पूर्व विधायक अरुण यादवलालू यादव के करीबी माने जाते हैं.

यह भी पढ़ेंःLand For Job Scam: RJD विधायक किरण देवी और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के ठिकानों पर CBI का छापा

"इसमें कौन सी नई बात है. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी तो होती रही है. ये तो जब से बिहार में महागठबंधन बना है, तब से किसी न किसी के यहां छापेमारी होती रही है. आज रेड है, कल से सब लोग भूल जाएंगे. अब तक क्या कुछ हुआ, इसके बारे में कोई पता है. वही लोग सब करते हैं, उन्हीं को पता होगा. उनको यह करने में आनंद आता है. जितना ये सब हो रहा है, महागठबंधन की एकजुटता और मजबूती बढ़ती जा रही है."- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

क्या है मामलाः बता दें कि भोजपुर के आरा में RJD विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के पैतृक आवास सहित कई जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की. टीम ने उनके पैतृक आवास अगिआंव में छापेमारी हो रही है. इसके साथ साथ नोएडा वाले आवास पर भी छापेमारी की गई है. दिल्ली और एनसीआआर में RJD सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता के ठिकाने पर छापेमारी हो रही है. यह कार्रवाई नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में की जा रही है. बता दें कि मनमोहन सिंह की सरकार में लालू यादव रेल मंत्री थे, आरोप है कि उस समय नौकरी को लेकर अभ्यर्थियों से जमीन और फ्लैट लिए गए थे. इसी मामले में सीबीआई की टीम जांच कर रही है.

बाबा पर क्या बोले वित्त मंत्रीः दूसरी ओर वित्त मंत्री ने बाबा बागेश्वर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम लोग कहां परेशान हैं. हम लोग किसी दल और किसी नेता से कम धार्मिक नहीं है. धर्म और आस्था को उसकी परिभाषा के अनुसार देखते हैं. इसका राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं. कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री वहां चुनाव प्रचार में बजरंग बली की जय से प्रचार की शुरुआत करते थे. देश में ऐसा कभी नहीं हुआ. लेकिन उसका परिणाम भी लोगों ने देखा है कि बजरंगबली की गदा किधर घूम गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details