बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की वर्चुअल मीटिंग पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- कोरोना काल में भी राजनीति कर रहे हैं RJD अध्यक्ष - भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह

हाल ही में जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव के द्वारा आज पार्टी के विधायकों के लिए बुलाई वर्चुअल बैठक पर राजनीति गरमा गई है. भाजपा प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में भी लालू और तेजस्वी राजनीति करने में जुटे हैं.

अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता
अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता

By

Published : May 9, 2021, 10:16 PM IST

पटनाःराजद सुप्रीमो के द्वारा पार्टी के विधायकों और प्रत्याशियों के साथ बुलाई गयी वर्चुअल मीटिंग को लेकर भाजपा ने लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. संकट के समय में नेता प्रतिपक्ष बिहार से गायब हैं और केवल ट्वीट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में कराह रहा सिस्टम, शव को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में ले गए शव

राजनीति करने में जुटा विपक्ष

"यह समय ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने का है. लेकिन ऐसे संवेदनशील समय में भी बिहार में विपक्ष राजनीति करने में जुटा है."- अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः वर्चुअल मीटिंग में बोले लालू- अभी संकट का समय, अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करें विधायक

'तेजस्वी को समझाएं लालू'
अखिलेश सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चाहिए कि वे तेजस्वी यादव को राजनीति करने के बजाय लोगों की मदद करने के लिए बताएं. क्योंकि यह समय एक साथ आकर जनता की सेवा करने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details