बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA Vs 'INDIA': RJD का दावा- हमारा गठबंधन नए भारत का स्वरूप, BJP का पलटवार- तीसरी बार भी बनेगी मोदी सरकार - लोकसभा चुनाव 2024

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस के ऐलान के साथ ही दावों का दौर भी शुरू हो गया है. विपक्ष का दावा है कि यह गठबंधन 2024 में केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगा. वहीं, बीजेपी का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. जनता हमारे साथ है, लिहाजा तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बनेगी.

इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस
इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस

By

Published : Jul 18, 2023, 10:26 PM IST

बीजेपी और आरजेडी नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के समर में कूदने के लिए राजनीतिक दल तैयार हैं. गठबंधन भी स्वरूप ले चुका है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में जहां 38 दिन आए, वहीं विपक्षी खेमे में 26 दलों का जमावड़ा लगा. विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) का नाम दिया गया. NDA से मुकाबले के लिए INDIA तैयार है. भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को जनता हरगिज मौका नहीं देगी.

ये भी पढ़ें:Opposition Unity : 'संयोजक नहीं बनाया तो नाराज होकर लौटे नीतीश-लालू'.. सुशील मोदी का विपक्षी एकता पर अटैक

"नाम से काम का क्या वास्ता है. इनका काम है परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना. ये लोग अपने अस्तित्व को बचाने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार को कोई तवज्जो नहीं दे रहा है. उनकी हालत को देखकर हमलोगों को दया आ रही है"- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

आरजेडी का बीजेपी पर पलटवार:उधर, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि INDIA के जरिए हम एनडीए को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. INDIA नए भारत का स्वरूप है. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर आरोप लगाने वाले दलों का चेहरा उजागर हुआ है. बीजेपी ने भ्रष्टाचारी नेताओं और दलों से हाथ मिलाने का काम किया है. जनता उनके मंसूबे को अच्छे तरीके से समझ चुकी है.

"भारत के लोगों को हमने INDIA के रूप में नया विकल्प दिया है. बीजेपी से लोग ऊब चुके हैं. भ्रष्टाचार पर बोलने का बीजेपी को कोई हक नहीं, क्योंकि जो लोग इनके साथ आ जाते हैं उनमें इनको भ्रष्टाचार की बजाय शिष्टाचार नजर आने लगता है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details