बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह ने JDU प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ की बैठक, चुनाव को लेकर दिए निर्देश - जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी गई है. इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की.

patna
patna

By

Published : Sep 28, 2020, 4:51 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. ऐसे में सभी दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

चुनाव को लेकर दिए निर्देश
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह ने कोरोना काल में जनता के बीच पहुंच बनाने को लेकर बैठक की. उन्बैहोंने ठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नीतीश सरकार के कामकाज को बूथ स्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

देखें रिपोर्ट

आगे की रणनीति पर चर्चा
आरसीपी सिंह ने सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव में आगे की रणनीति पर चर्चा की. सोनबरसा के विधायक रत्नेश सादा ने बताया कि बैठक के लिए वे लोग यहां आए थे. टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान पर भरोसा है वे जो फैसला लेगें उसमें सब साथ हैं.

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाले हैं. ऐसे में सभी दल जनता तक अपनी पहुंच बनाने में जुट गए हैं. कोरोना काल में चुनाव होने की वजह से नेता पारंपरिक रैलियां नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details