पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के कारण लंबे समय से जनता दरबार स्थगित चल रहा था. आज सीएम नीतीश ने जनता दरबार लगाया तो उसपर नीतीश के कभी खास माने जाने वाले नेता आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज भी जनता दरबार में फरियादियों की भरमार लगी हुई है. फिर भी उनकी समस्यों का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है. लोगों को लाने ले जाने में खर्चा भी बेशुमार हो रहा है और जनता भूखी प्यासी सत्तू के इंतजार में खड़ी है और अधिकारी और मंत्रियों को व्यंजन की भरमार लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- Purnea News : 'अब मैं चलता हूं'.. WhatsApp पर लिखा और.. लगा ली फांसी, सुसाइड से पहले गर्लफ्रेंड से हो रही थी चैट
''आज सोमवार है , जनता दरबार है ! फ़रियादिओं की भरमार है , पर बरसों से फ़रियादों के फ़ैसले का इंतज़ार है , जनता दरबार है , जनता दरबार है ! खर्चा बेशुमार है, पर परेशानियाँ बरकरार है , जनता दरबार है , जनता दरबार है ! जनता को सत्तू का इंतज़ार है , पर मंत्रियों - अधिकारियों के लिए व्यंजनों की बहार है , जनता दरबार है , जनता दरबार है ! शाम को भुंजा (भुंजा पार्टी) का इंतज़ार है , वाह वाहियों की भरमार है , जनता दरबार है , जनता दरबार है ! नीतीशे कुमार है !''- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
'परेशानियां बरकरार हैं': गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार आज बगहा से आए एक फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे. आज के दिन ऐसे फरियादी भी थे जो कई बार जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आए थे. लेकिन सीएम नीतीश के आदेश के बावजूद भी उनकी परेशानी का हल नहीं मिला था. यहां तक कि सीएम नीतीश को भी याद था कि फरियादी से पहले भी इस शिकायत को लेकर बात हो चुकी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से सीएम नीतीश भी परेशान हो गए. ऐसे ही मामलो को लेकर आरसीपी सिंह ने इसे खर्चीला आयोजन बताते हुए तंज कसा.
आरसीपी सिंह नीतीश के धुर विरोधी: वहीं दूसरी ओर जनता दरबार में आए फरियादी भूखे प्यासे अपनी समस्याओं को लेकर खड़े थे जबकि इफ्तार पार्टियों में मंत्रियों को अच्छे-अच्चे व्यंजनों की बहार आई हुई है. शाम को भुंजा पार्टी और वाहवाहियों का इंतजार है. बिहार की दशा लालू काल की तरह हो चुकी है क्योंकि बिहार में नीतीशे कुमार हैं. बता दें कि आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के कभी खास थे लेकिन अब नीतीश के धुर विरोधी हो चुके हैं. और लगातार उनपर सियासी हमले करते रहते हैं.