पटनासिटी: पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने दर्जनों रोड शो किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
रविशंकर प्रसाद का बयान- देश की हवा, देश की पुकार और जनता की मांग हैं नरेंद्र मोदी - अवसरवाद
चुनाव से पहले प्रचार के लिए रविशंकर प्रसाद अधिकवक्ताओं से मिलने पटनासिटी सिविल न्यायालय पहुंचे. यहां उन्होंने सिविल कोर्ट के दर्जनों वकीलों से मिलकर एनडीए को जिताकर नरेन्द्र मोदी पीएम बनाने की अपील की.
चुनाव से पहले प्रचार के लिए रविशंकर प्रसाद अधिवक्ताओं से मिलने पटनासिटी सिविल न्यायालय पहुंचे. यहां उन्होंने सिविल कोर्ट के दर्जनों वकीलों से मिलकर उनसे बातचीत की. साथ ही लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की हवा, देश की पुकार और जनता की मांग है नरेंद्र मोदी. जिसके नेतृत्व में देश मजबूत और निर्णायक बना.
अपने प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि भारत दूसरे देशों से कई गुना आगे बढ़ा है. यहां सभी क्षेत्र में क्रांति आई है. ये चुनाव अवसरवाद बनाम देश के विकास के मुख्य एजेंडे पर लड़ा जा रहा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनें ताकि समृद्ध भारत का निर्माण हो सके.