बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों की बढ़ी धड़कन, जीत के लिए कर रहे होम-जाप - Ravi Shankar Prasad

फतुहा में बीजेपी के महिला मोर्चा ने रविशंकर प्रसाद के जीत के लिए हवन, पूजा-अर्चना कर रही हैं. ये महिलाएं केन्द्र में मोदी की सरकार बनने की कामना भी कर रही हैं.

पटना

By

Published : May 22, 2019, 6:02 PM IST

पटना: देश में 23 मई को लोकसभा चुनाव के मतगणना है. इसको लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों की भी धड़कनें तेज हो गयी है. राजधानी में पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद की जीत के लिए महिला कार्यकर्ता हवन ,पूजा-अर्चना कर रही हैं.

पटना साहिब क्षेत्र के फतुहा में बीजेपी के महिला मोर्चा की तरफ से हवन, पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 23 मई को सुबह 7 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इसको लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.

बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का बयान

'नरेंद्र मोदी फिर से बनें पीएम'
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. इसके साथ ही पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद भारी मतों से विजय हों. रविशंकर प्रसाद भारी मतों से विजयी होंगे ऐसा सभी का विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details