बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश के टुकड़े नहीं होने देंगे, फिर प्रचंड बहुमत से PM बनेंगे मोदी- रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार को लाभ मिल रहा है. देश के विनाश के कारकों को जनता इस बार चुन-चुनकर सड़कों पर ला देगी.

मंच पर मौजूद रविशंकर प्रसाद और नंद किशोर यादव के साथ अन्य नेता

By

Published : May 9, 2019, 8:47 AM IST

पटना: केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी के कस्बा इलाके में एक बैठक को संबोधित किया. उनके साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद थे. यहां उन्होंने दावा किया कि बिहार की डबल इंजन की सरकार से राज्य को लाभ मिल रहा है.

डबल इंजन कर रही बेहतर काम
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार को लाभ मिल रहा है. देश के विनाश के कारकों को जनता इस बार चुन-चुन कर सड़कों पर ला देगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

महागठबंन छोटे-छोटे टुकड़ों की पार्टी
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि महागठबंन की पार्टी छोटे-छोटे टुकड़ों की पार्टी है, इसलिय वे लोग देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके नेता आतंकवाद का साथ देते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, जिसका मकसद ही आतंकवाद खत्म करना है.

मंच पर मौजूद रविशंकर प्रसाद और नंद किशोर यादव के साथ अन्य नेता

नंदकिशोर यादव ने की शत्रुघ्न सिन्हा की खिंचाई
वहीं, बिहार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यहां ठेठ पटनिया भाषा में कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुग्न सिन्हा की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब की जनता के साथ खिलवाड़ किया और जो देश में भ्रष्टाचार और आतंकवाद की जननी के साथ मिलकर फिर जनता को ठगने आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details