पटना:बिहार सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार चल भी रही है या नहीं यह मेरे समझ से परे है. वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें- शाहनवाज बोले-'कुढ़नी में RJD डर गया इसलिए JDU को दे दिया सीट'
रविशंकर प्रसाद का सरकार पर हमला: राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन सरकार पर चौतरफा हमला बोला. शाहनवाज हुसैन ने उपचुनाव में जीत को लेकर भी दावा किया है. बिहार में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी को भी कहीं आने-जाने से रोक नहीं है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है. बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने क्रोध के कारण अपने गांव में बैठे हैं. बिहार में यह कैसा सुशासन है. जहां लगातार हत्याएं हो रही है. खौफ का माहौल बन रहा है.