पटना: पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी के गुलजारबाग हाट में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. यहां उन्होंने जनता से कहा कि लोकसभा चुनाव जनता की आवाज है, देश की आवाज है. इसे मैं कभी खामोश नहीं होने दूंगा.
ये चुनाव देश की जनता की आवाज है, इसे मैं 'खामोश' नहीं होने दूंगा- रविशंकर प्रसाद - lok sabha election
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस गठबंधन में पीएम पद का दावेदार तय ना हो, जहां दर्जनों इस पद के लिए दावेदारी रखते हो, वो देश को कहां लेकर जाएंगे.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि ये चुनाव देश का चुनाव है, जो मजबूत, निर्भीक और निर्णायक प्रधानमंत्री का चुनाव करेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में देश मजबूत हो रहा है. वहीं, उन्होंने लोगों से खुद के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
विपक्ष पर साधा निशाना
रविशंकर प्रसाद ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जो देश के जवानों की शहादत का प्रमाण मांगता हों, जो स्वार्थ में जीते हों. जहां प्रधानमंत्री होने का कोई दावेदार नहीं है, जिसमें दर्जन भर प्रधानमंत्री होने की दावेदारी करते हों, ऐसी स्थिति में देश कहां जाएगा आप सभी जानते हैं. इसलिए देश को मजबूत बनाएं.