पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर बयानबाजी कर चुनाव जीतने के होड़ में लगे हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान के पास सात निश्चय योजनाओं को लेकर सबूत हैं तो निश्चति तौर पर उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर तंज, कहा- 'महंगाई तो जरूर है पर आपकी दाल नहीं गलेगी' - बिहार चुनाव
बिहार में सभी पार्टियां एक-दूसरे बयानबाजी कर रही हैं. वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंहगाई जरुर है, लेकिन इस बार तेजस्वी की दाल नहीं गलने वाली है, क्योंकि जनता आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल देख चुकी है.
तेजस्वी पर कसा तंज
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मंहगाई जरूर है, लेकिन इस बार तेजस्वी की दाल नहीं गलने वाली है, क्योंकि जनता आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल देख चुकी है. उस समय क्या दुर्गति थी? जनता जवाब मांगती है. आज इनके परिवार में कौन लोग जेल में हैं?
हम बनाएंगे चार उपमुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने समय में भूरा बाल का नारा दिया था, आज उसी रास्ते पर तेजस्वी भी चल रहे हैं. सिर्फ भूरा बाल ही नहीं बल्कि दलित, अतिपिछड़ा समाज को इन्होंने दल से दूर किया है. उन्होंने दावा किया कि जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी वर्ग के लोगों को मौका देंगे. बिहार में चार-चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे जो विभिन्न समाज के वर्ग से होंगे.