बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हम के बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बयानबाजी, बीजेपी ने कहा- नहीं पड़ेगा फर्क - भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में 26 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसपर राजद ने कहा है कि एनडीए के सभी दल अलग-अलग राह अपना रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि हम के चुनाव लड़ने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Tanveer hasan and vinod sharma
तनवीर हसन और विनोद शर्मा

By

Published : Jan 9, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:40 PM IST

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में 26 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. हम की इस घोषणा के बाद से बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा "जिस तरह एनडीए के सरकार में कई मामले को लेकर तालमेल नहीं देखा जा रहा है वही स्थिति बंगाल चुनाव को लेकर भी है. एनडीए के सभी घटक दल अभी से ही अलग-अलग बातें कर रहे हैं. सभी पार्टियों को कहीं भी चुनाव लड़ने का हक है. हम पार्टी का संगठन बिहार में भी नहीं है. यहां भी उन्होंने चुनाव लड़ा है. उनके लिए संगठन होना या न होना कोई बात नहीं है."

देखें रिपोर्ट

बंगाल में होगी बीजेपी की जीत
भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा "बंगाल की जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है. वहां बीजेपी की जीत होगी. हम पार्टी के साथ बिहार में हमलोगों का गठबंधन है. अन्य राज्यों में वे क्या कर रहे हैं हम नहीं जानते हैं. एनडीए गठबंधन के कई दलों ने अन्य राज्यों में चुनाव लड़कर देख लिया है. चुनाव में उनका क्या हश्र हुआ सब जानते हैं. हम पार्टी लड़े या कोई और, बंगाल में हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वहां हमारी जीत होगी."

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details