बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से होगा बदलाव की शुरुआत: रणदीप सुरजेवाला - bihar election reasult

बिहार चुनाव अंतिम चरणों जाने के बाद सुरजेवाला ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के दौरान जबरदस्त काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टिकट बंटवारे में भी वैसे कम लोगों को ही जगह मिली जो बाहरी थे. कई दिग्गजों के सामने कांग्रेस ने वैसे उम्मीदवारों को उतारा जो पहली बार चुनावी मैदान में थे.

reasult
रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Nov 5, 2020, 11:03 PM IST

पटना:बिहार चुनाव अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस बार महागठबंधन के घटक दल में कांग्रेस ने भी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई. बिहार कांग्रेस के अलावा राहुल गांधी की कोर टीम ने बिहार में लगातार 20 दिनों तक कैंप किया. जिसकी कमान कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पास था. हालांकि, कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक बिहार चुनाव में नदारद रहे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत
राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि चुनाव के दौरान बिहार कांग्रेस की पूरी टीम ने जबरदस्त काम किया. स्टार प्रचारकों में प्रियंका गांधी के आने की कई बार चर्चा हुई, लेकिन उनका नहीं आना एक बड़ा सवाल जरुर खड़ा करता है. सुरजेवाला ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के व्यस्त थीं.

स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंचे नेता
वहीं, स्वास्थ्य कारणों से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बिहार नहीं आ सकीं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गुलाम नबी आजाद कोरोना संक्रमित होने के कारण बिहार में एक भी जनसभा संबोधित नहीं किया.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत

कांग्रेस की टीम ने जबरदस्त भूमिका निभाई
फिर भी कांग्रेसी दशकों बाद बिहार में जबरदस्त तरीके से महागठबंधन में अपनी भूमिका निभाई. दिल्ली लौटने से पहले ईटीवी भारत से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ-साथ बिहार के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जबरदस्त भूमिका निभाई.

सुरेजवाल ने कहा हमारी जीत सुनिश्चत
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के टिकट बंटवारे में भी वैसे कम लोगों को ही जगह मिली जो बाहरी थे. कई दिग्गजों के सामने कांग्रेस ने वैसे उम्मीदवारों को उतारा जो पहली बार चुनावी मैदान में थे. सुरजेवाला कहते हैं कि हमारी जीत सुनिश्चित है, अगर किसी सीट पर हार मिलती है तो उस सीट पर दोगुनी मेहनत की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की आगाज बिहार से शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details