बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के हाल पर बोले रामविलास पासवान- जल निकासी के साथ ही खत्म हो जाएगी समस्या - Rajendra Nagar and Kankarbagh

रामविलास पासवान ने कहा कि पटना में अब भी जलजमाव है. जलजमाव के निसासी होते ही 90 प्रतिशत समस्या खत्म हो जाएगी.

पटना

By

Published : Oct 2, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/पटना: प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस आपदा से सबसे ज्यादा राजधानी पटना प्रभावित हुआ है. यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जलजमाव के निकासी होते ही समस्या खत्म हो जाएगी.

रामविलास पासवान ने कहा कि पटना में अब भी जलजमाव है. पानी का निकासी होते ही 90 प्रतिशत समस्या खत्म हो जाएगी. जलजमाव ही मुख्य समस्या है. इसकी निकासी को लेकर सरकार बताएगी कि वह क्या कर रही है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बयान

जलजमाव की स्थित गंभीर
बता दें कि पटना में भारी बारिश से कई इलाकों में काफी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश समाप्त हुए 3 दिन बाद भी शहर के सबसे बड़े इलाके राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. जलजमाव की स्थिति से अब पानी में सड़न की बदबू भी आने लगी है. हालांकि जलजमाव में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details