पटना: आरटीआई (RTI) से खुलासा हुआ है कि जेल में बंद बिहार के 'माननीयों' को सरकार की ओर से पेंशन दिया जा रहा है. जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. इस बारे में बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) ने कहा है कि अगर संविधान के अनुरूप (Constitutional Provision) पेंशन का प्रावधान है तो कुछ भी गलत नहीं है. इस बारे में क्या प्रावधान है, देखना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: JDU का शिवानंद को जवाब, 'जिनके अध्यक्ष सजायाफ्ता हों, वो CM पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते'
दरअसल, बिहार के आरटीआई एक्टिविस्ट शिव प्रकाश ने सजायाफ्ता माननीयों को मिलने वाली पेंशन के बारे में बिहार सरकार से जानकारी मांगी थी. जिसके बाद जो जानकारी सामने आई, वह चौकानेवाली है. एक तरफ जहां सरकारी कर्मचारियों को सजायाफ्ता होने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो जाती है, वहीं बिहार सरकार जेल में बंद बिहार के माननीयों को पेंशन के तौर पर 54.72 लाख रुपए हर महीने दे रही है. जबकि इनमें से कई पर आरोप भी तय हो चुके हैं और सजा काट रहे हैं. कई जमानत पर जेल से बाहर हैं. सजायाफ्ता माननीय भ्रष्टाचार से लेकर हत्या और रेप जैसे मामलों में जेल में बंद हैं.