बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MP रामकृपाल ने रेलमंत्री को लिखी चिट्ठी, कहा- 'पाटलिपुत्र में मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज पहले की तरह करें बहाल' - Ramkripal wrote letter

पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को चिट्ठी लिखकर पैसेंजर मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज कई हॉल्टों पर पूर्व की तरह बहाल करने की मांग की.

सांसद रामकृपाल
सांसद रामकृपाल

By

Published : Oct 4, 2021, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव(Ram Kripal Yadav) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnaw) को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के पटना गया रेल खंड पर स्थित नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी हाल्ट पर कोरोना काल के पहले जिन पैसेंजर मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज था, वो अभी तक बंद हैं.

ये भी पढ़ें-बोले नीतीश कुमार- नीति आयोग में कौन लोग काम करते हैं, अबकी बार जाऊंगा तो पूछूंगा

हालांकि, रेलवे ने कोरोना काल में पटना गया रेल खंड के बंद विभिन्न ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, जिससे आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही है. इसके लिए भारतीय रेल को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद देता हूं. लेकिन, उपर्युक्त वर्णित हाल्ट पर स्टॉपेज की समस्या के कारण लोगों में काफी नाराजगी है और लोग आंदोलनरत हैं.

सांसद रामकृपाल ने रेलमंत्री को लिखी चिट्ठी

क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया कि पटना जंक्शन और गया जंक्शन की ओर आने और जाने के लिए सुबह और शाम में ट्रेन स्टॉपेज दैनिक यात्रियों के अनुकूल हो, ताकि उन्हें ऑफिस आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो. अनुशंसा है कि निम्नलिखित मेमू ट्रेनों 03275-अप, 03269-अप, 03211-अप, 03336-डाउन, 03212-डाउन, 03276-डाउन, 03374-डाउन का स्टॉपेज नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी सहित अन्य हॉल्टों पर पूर्व की तरह बहाल किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details