पटनाः दानापुर दियारा के पतालपुर पंचायत के हाबसपुर पछियारी टोला में शनिवार को आगलगाने से 24 झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गए थे. सांसद रामकृपाल यादव ने पीड़ितों परिवारों के मुआवजे के लिए एसडीओ विनोद दूहन से फोन पर बात की.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी: मधुवन ढाबा मे लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने बताया कि एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि पिछले दिनों सीओ की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद से पद रिक्त है. नये सीओ आने के बाद पीड़ितों के खाते में मुआवजा की राशि भेज दी जाएगी.
बता दें कि दानापुर दियारा के पतलापुर पंचायत के हवासपुर में दो दर्जन झोपड़ीनुमा घर 8 मई को अगलगी में जलकर नष्ट हो गए थे. जिसके बाद से पीड़ित परिवार सड़क पर आ गए थे. उनके सामने रहने के साथ-साथ तन ढकने और पेट भरने की चुनौती है.