बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामकृपाल बोले- संतोषजनक नहीं हुई है जल निकासी, प्रभावित है 1.5 लाख की आबादी - latest news

दानापुर पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ नगर विकास के प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी और स्थानीय पार्षद मौजूद रहे.

ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लेते रामकृपाल

By

Published : Oct 8, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 8:18 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव दानापुर नहर रोड पहुंचे. यहां उन्होंने जल निकासी का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, मुख्य पार्षद समेत उप मुख्य पार्षद भी मौजूद रहे.

बीजेपी सांसद ने जल निकासी को लेकर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पानी निकाला जा चुका है. लेकिन, इसे संतोषजनक निकासी नहीं कही जा सकती है. उन्होंने कहा कि नेहरू रोड से दक्षिण और सगुना मोड़ से पूर्व के इलाकों की स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है. डेढ़ लाख की आबादी भीषण जल जमाव से अभी भी प्रभावित है.

ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लेते रामकृपाल

अधिकारियों ने दी सफाई...
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि गैमन इंडिया ने पुल बनाया है. उससे कई जगह नाला का मुंह छोटा हो गया है. उसको साफ कराया गया है. कई जगह लोगों ने नाला पर अतिक्रमण किया है.

निरीक्षण के दौरान एमपी रामकृपाल

इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर को कहा गया कि सभी अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद दानापुर में जल निकासी की समस्या का स्थायी निदान भी किया जाएगा.

Last Updated : Oct 8, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details