बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामचंद्र से दोस्ती का किस्सा सुनाते ही भावुक हो गए रामदास, बोले- हमने खो दिया बड़ा दलित नेता

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिस समय रामचंद्र पासवान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य थे. उसी समय हमारी मित्रता उनसे हुई. उन्होंने दलित सेना बनाकर दलितों के लिए लड़ने का काम किया है.

By

Published : Jul 22, 2019, 5:12 PM IST

ramdas-athawale-gave-tribute-to-ram-chandra-paswan

पटना: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश ने बहुत बड़ा दलित नेता खो दिया है. उनके निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं.

रामदास ने कहा कि रामविलास पासवान के छोटे भाई के नाते उन्होंने दलितों के लिए बहुत ज्यादा काम किया है. उन्होंने लोकसभा में भी दलित अधिकार के लिए कई सवाल पूछे और उनपर अमल भी हुए. दलितों के हक के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने वाले रामचंद्र पासवान का असामयिक निधन होना काफी दुखद है.

रामचंद्र पासवान का राजनीतिक जीवन

हमारी मित्रता ऐसे हुई- रामदास
उन्होंने कहा कि जिस समय में रामचंद्र पासवान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य थे. उसी समय हमारी मित्रता उनसे हुई. अठावले ने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन दलित के हक के लिए उनकी लड़ाई हमेशा चलती रहती थी. पूरे भारत में दलितों के हक के लिए उन्होंने दलित सेना बनाकर लड़ाई लड़ी थी.

रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

उनके निधन से निश्चित तौर पर शून्यता आई है. हम केंद्र सरकार में मंत्री हैं. निश्चित तौर पर उस शून्यता को भरने का काम हम करेंगे. साथ ही उनके जो भी काम बचे हुए हैं, उसे पूरा करेंगे. दलित के हक के लिए जितना हो सकेगा, हम पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में रहकर करते रहेंगे. - रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details