पटना: कोरोना पर प्रहार के लिए देश के साथ-साथ बिहार भी तैयार है. शनिवार को पटना के आईजीएमएस में टीकाकरण की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अभियान में बिहार से जुड़ेंगे.
बिहार में पहला टीका आईजीएमएस के सफाई कर्मचारी राम बाबू को लगाया जाएगा. वहीं, दूसरा टीका एंबुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को लगाया जाएगा. दोनों ही मेडिकल स्टॉफ पहला टीका लेने को लेकर काफी उत्साहित दिखे. जानकारी यह भी है कि टीका लगने के बाद आईजीएमएस के सफाई कर्मचारी राम बाबू से पीएम नरेंद्र मोदी बात करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. बिहार में पहले चरण के टीकाकरण के लिए 4 लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जिसमें 3 लाख 72 हजार 175 बिहार सरकार के कर्मचारी हैं, जबकि 7 हजार 247 केन्द्रीय कर्मचारी हैं. 84 हजार 198 निजी स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहले चरण में टीका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पहला डोज जिस टीके का लिया उसी का लेना होगा दूसरा डोज, याद रखें वैक्सीन का नाम
पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में टीकाकरण और लाइव वेबकास्टिंग की पूरी तैयारी की जा चुकी है. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.
मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री बिहार के हर सेंटर पर कुल 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इस दिन वैक्सीनेशन का काम सफलतापूर्वक होने के बाद आगे के लिए गाइडलाइन जारी होगी. पटना में दो तरह की वैक्सीन लगनी है, जिसमें एक कोविशील्ड है और दूसरी कोवैक्सीन. जानकारी के मुताबिक जिले के पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में कोवैक्सीन ही लगायी जायेगी.
कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिला स्तरीय अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. समिति के अनुसार कोल्ड चेन प्वाइंट पर कोरोना टीका को मानक तापमान को बनाए रखते हुए रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि टीका का समय पर उपयोग किया जा सके.
कोरोना तैयारी को लेकर तैयारी पूरी ये भी पढ़ें:पटना के IGIMS से होगी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, सुबह 10:45 बजे लगेगा पहला टीका
कोरोनावायरस को हराने के लिए बिहार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक द्वारा ईजाद की गई वैक्सीन की पहली खेप बिहार को मिल चुकी है. मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे स्पाइस जेट का विशेष विमान वैक्सीन लेकर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. यहां से उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित टीका औषधि भंडारण केंद्र भेजा गया. आगे, इसे जिला के टीका औषधि केंद्रों तक इसकी आपूर्ति की गई.