बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रामविलास- प्याज की किल्लत के लिए बरसात जिम्मेदार, करेंगे आयात - बोले रामविलास- प्याज की किल्लत के लिए बरसात जिम्मेदार

रामविलास पासवान ने कहा कि बारिश के चलते इस बार महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार जैसे राज्यों में उत्पादन कम हुआ है. इसके चलते परेशानी हुई है.

कर रहे समाधान

By

Published : Nov 6, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/पटना: प्याज के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. इस पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि प्याज की कीमत कम करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. साथ ही विदेशों से भी प्याज का आयात करने का फैसला हुआ है.

प्याज के दाम बढ़ने से लोगों को हो रही परेशानी
रामविलास पासवान ने कहा कि बारिश के चलते इस बार महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार जैसे राज्यों में उत्पादन कम हुआ है. इसके चलते परेशानी हुई है. बफर स्टाक 57 हजार टन है. लेकिन 30 प्रतिशत प्याज सूख गया. उन्होंने यह भी कहा कि बफर स्टॉक से राज्य सरकारों को प्याज लेने के लिए कहा गया है. मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को राहत देने की कोशिश की जा रही है. इस बार उत्पादन भी 30 से 40 फीसदी कम हुआ है और बुआई भी लेट से हुआ. बारिश और बाढ़ से ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत आ गई और इस कारण से दाम बढ़ता चला गया. प्याज के बढ़ते दामों को हमने कुछ कंट्रोल किया है.

बढ़ते प्याज के दाम पर बोले रामविलास पासवान

अन्य देशों से भी प्याज के आयात का लिया गया फैसला
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अन्य देशों से भी प्याज के आयात का फैसला लिया गया है, ताकि कीमतों में कमी आये. अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की, ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है. प्याज की किल्लत की वजह बेमौसम बरसात है. राजस्थान, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात के कारण प्याज की आवक कम हो गई है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details