पटना(दानापुर):राजधानी के दानापुर सगुना मोड़ लोजपा प्रधान कार्यालय से लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने अस्थि कलश सद्भावना रथ से मनेर के लिए रवाना हुए हैं. लोजपा के जिलाध्यक्ष रामविलास पासवान के अस्थि कलश को लेकर सद्भावना रथ से आनंद बाजार से होते हुए शाहपुर नगर के विभिन्न इलाकों से गुजर रहे हैं.
दानापुर में रामविलास पासवान की निकली अस्थि कलश यात्रा, संगम घाट पर होगा प्रवाह - पटना न्यूज
पटना दानापुर सगुना मोड़ से रामविलास पासवान की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. वहीं, दानापुर नगर भ्रमण करते हुए मनेर के हल्दी छपरा के संगम घाट पर अस्थियों का प्रवाह किया जाएगा.
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि
वहीं, इस मौके पर लोजपा के कई कार्यकर्ता रास्ते में रुक-रुक कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही बीजेपी कार्यकतायों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. यह अस्थि कलश मनेर के विभिन्न गांवों से होते हुये मनेर के हल्दी छपरा के संगम घाट पर प्रवाह किया जायेगा. इस दौरान लोजपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं. दानापुर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के अस्थि कलश यात्रा में दानापुर विधायक आशा सिन्हा ने भी शरीक होकर श्रद्धांजलि दिया. उनके आत्मा की शांति की कामना की. वहीं, लोजपा संस्थापक के अस्थि कलश यात्रा दानापुर के नगर भ्रमण कर प्रवाह किया जाएगा.
8 अक्टूबर को हुआ था निधन
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीते 8 अक्टूबर को निधन हो गया था. 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी उनके बेटे और लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी ने ट्वीट कर दी थी. रामविलास पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने राजनीति में एक लंबा समय बिताया है. रामविलास पासवान वीपी सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी इन सभी प्रधानमंत्रियों के ‘कैबिनेट’ में अपनी जगह बनाने वाले मुख्य नेता थे.