पटना: रामनवमी को लेकर पूरे प्रदेश में माहौल भक्तिमय है. राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. शुक्रवार आधी रात के बाद से महावीर मंदिर का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया है.
दर्शन और पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु
मंदिर का पट खुलते ही श्रधालू भागवान राम और हनुमान के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़े हैं. श्रद्धालु भगवान को लड्डू, माला चढ़ाकर अपने साथ पूरे परिवार के लिए मंगल कामना कर रहे हैं. हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से बात की ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा ने.
ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट
यहां पूरी होती है मनोकामना
इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने कहा कि वो यहां खास मनोकामना लेकर आए हैं. हर बार की तरह इस बार भी वो भगवान राम के पास अपनी मनोकामना लेकर आए हैं. कुछ महिला श्रद्धालुओं ने अपने बच्चे और परिवार की खुशहाली की कामना की.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि पटना और आसपास से पहुंचे हजारों श्रद्धालु रात के करीब नौ बजे से ही मंदिर परिसर के आसपास जुटने लगे थे. वहीं, आज सुबह से ही ट्रैफिक में भी काफी भीड़ देखने को मिली. जीपीओ गोलंबर, डाकबंगला चौराहा आदि सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर लिया है. वहीं, मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल लगाये हैं.
नैवेद्यम के कई स्टॉल लगाए गए
मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक मंदिर प्रांगण से बाहर ओवरब्रिज के नीचे नैवेद्यम के स्टॉल लगाए गए हैं. श्रद्धालु बाहर से ही प्रसाद खरीद सकते है. इस बार 20 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू का इंतजाम किया गया है. भीतर और बाहर मंदिर तक रोड पर शेड बनाए गए हैं. ताकि धूप से बचाव हो सके. वहीं, आज शाम भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.