पटनाःझारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता प्रचार कर रहे हैं. खासकर बिहार से सटे विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी कोटे के मंत्री रामनारायण मंडल भी कई इलाकों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं और आने वाले दिनों में कई विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि बीजेपी झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
झारखंड चुनाव में लगातार प्रचार में जुटे रामनारायण मंडल बीजेपी की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं. बांका से विधायक चुनकर आने वाले मंडल की आसपास के क्षेत्रों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. मंडल ने बताया कि 13 से 15 दिसंबर तक चुनाव प्रचार में झारखंड में रहेंगे. उन्होंने ईटीवी को बताया कि इस बार चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. फिलहाल बीजेपी बहुत अच्छी स्थिति में है. रामनारायण मंडल के अनुसार बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.