पटनाःबिहार केपथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा. मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर काम हो रहा है. आज प्रधानमंत्री ने संसद में 67.03 एकड़ जमीन को ट्रस्ट निर्माण को देने की बात कही है. साथ ही मस्जिद के लिए जमीन देने का निर्णय लिया गया है.
मंत्री नंद किशोर यादव का कहना है कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. वर्तमान सरकार इसके निर्माण का कार्य जल्द पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का मामला हो या फिर कोई अन्य मसला वर्तमान सरकार कोर्ट के निर्णय का हमेशा पालन करती है.