बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने मंगलवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि रामकृपाल पहले बस स्टैंड और होटलों पर कब्जा कराने का काम करता था. इस पर रामकृपाल यादव ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि बौखलाहट और घबराहट में इस तरह का बयान दे रहे हैं.
लालू यादव को रामकृपाल की चुनौती:बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू यादव बीजेपी के द्वारा किए गए यादवों के सम्मेलन से बौखला गये हैं. लालू यादव उसी बौखलाहट में अनाप-शनाप बक रहे हैं. अगर हमने होटल पर कब्जा किया है तो उसका वह सबूत दें. यह साबित हो जाता है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और जो होटल कब्जा किया है वह लालू यादव के नाम पर लिख दूंगा.
"हमने राजद को खड़ा करने में योगदान दिया था, लेकिन यह लोग सिर्फ परिवारवाद करते हैं. सिर्फ परिवार को बढ़ावा देते हैं. यही वजह है कि बिहार के यादव अब राजद को छोड़कर बीजेपी को अपना रहे हैं. उसी बौखलाहट में लालू प्रसाद यादव भी अनाप-शनाप बकने में लगे हुए हैं."-रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद
'लालू को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए': वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू जी का हम सम्मान करते हैं और करते रहेंगे लेकिन अपने छोटे भाई के साथ रहते रहते ये भी वैसे ही हो गए हैं. इनको राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. बता दें कि बुधवार को बीजेपी के द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में शामिल होने पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव दानापुर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर भड़ास निकाली.
'सालों से समाज के ठेकेदार बने बैठे हैं': उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने सबका विकास किया है. सभी जाति धर्म के लोगों के लिए काम किया है. ये लोग (लालू) वर्षों से समाज के ठेकेदार बनकर कुछ नहीं किए. मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. आरोपों को साबित करें और जेल भेज दें. पहले उनकी सत्ता में हम ठीक थे, बगल में बैठाते थे और सब काम कराते थे. मैं पटना का डिप्टी मेयर, छात्र सीनेटर, अपने कॉलेज का प्रेसिडेंट रह चुका हूं, इनमें लालू की कृपा नहीं थी. लालू को लग रहा है कि हमारी सत्ता खिसक रही है.
क्या कहा था लालू यादव ने?: मंगलवार को लालू यादव पटना के इस्कॉन मंदिर में आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नित्यानंद राय और रामकृपाल यादव को आड़े हाथों लिया. रामकृपाल यादव पर बरसते हुए लालू ने कहा कि वे पहले होटलों और बस स्टैंड पर कब्जा करने का काम करता था. नोटों को दोगुना करने का धंधा था. ये सभी लोग जानते हैं.
ये भी पढ़ें-