बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों के बीच धूम मचा रहा राकेश मिश्रा का नवरात्र गीत 'मां मेरी कब से खड़ी है', भक्तिमय हुआ माहौल - etv bharat news

भोजपुरी अभिनेता और सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra Bhojpuri Bhakti Song) का गाना ‘मां मेरी कब से खड़ी है’ है रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस कशिश की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

राकेश मिश्रा का नवरात्र गीत
राकेश मिश्रा का नवरात्र गीत

By

Published : Sep 23, 2022, 9:33 AM IST

पटनाः नवरात्र पूजा के शुरू होने में अब कुछ दिन बाकी रह गए हैं, भोजपुरी में नवरात्रि (Navaratra Bhojpuri Song 2022) के गानों की खूब धूम रहती है. ऐसे में एक के बाद एक कई भोजपुरीनवरात्रिगीत रिलीज किए जा रहे हैं. इन गानों के जरिए भोजपुरी सिंगर और एक्टर खूब धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और सिंगर राकेश मिश्रा का भी एक गाना ‘मां मेरी कब से खड़ी है’ (Maa Meri Kab Se Khadi Hai) रिलीज किया गया है. जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः23 सितंबर को रिलीज होगी ‘नाच बैजू नाच’, लौंडा नाच करते नजर आएंगे भोजपुरी स्टार निरहुआ

दर्शक काफी कर रहे हैं पसंदः भोजपुरी अभिनेता और सिंगर राकेश मिश्रा और एक्ट्रेस कशिश के इस भोजपुरी देवी गीत ‘मां मेरी कब से खड़ी है’ के बोल अजीत मंडल के हैं और इसका संगीत अभिषेक तिवारी ने दिया है. इस गाने के वीडियो को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने किया है. गाने के रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर इस भक्तिमय गीत को लोग काफी लाइक कर रहे हैं. गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा और कशिश की कैमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

सारेगामा हम यूट्यूब चैनल पर रिलीज ःराकेश मिश्रा और कशिश के इस भोजपुरी देवी गीत का वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें ये दोनों लोगों को माता के दरबार में आने के लिए कहते हैं. इस भोजपुरी देवी गीत को रिलीज के बाद से 562,360 से भी ज्यादा बार देखा चुका है और इसे अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

मनमोहक अंदाज में गाया गया है गीतः गाने के बोल हैं ‘ले आवा पूजा के थाल ह चुनरिया इ लाल… आई भागे शुभ घड़ी है… हाली हाली पउंवा पखार रे मलिनिया मां मेरी कबसे खड़ी है…’ जिसे काफी मनमोहक अंदाज में गाया गया है. एक्ट्रेस कशिश और राकेश मिश्रा की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. गाने में एक्टर ने ट्रेडिशनल लुक कुर्ता पायजामा पहन रखा है, जबकि एक्ट्रेस लाल चुनरी में पूजा की थाली के साथ नजर आ रहीं हैं.

नवरात्र पर देवी गीतों की धूमः आपको बता दें कि नवरात्र के मौके पर भोजपुरी गीतों को काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि भोजपुरी में इन दिनों लगातार देवी गीत रिलीज के किए जा रहे हैं, इन देवी गीतों को दर्शकों के बीच खूब सुना जा रहे है और लोगों के घरों और मोहल्लों का माहौल भक्तिमय हो गया है. राकेश मिश्रा के अन्य नवरात्रि सॉन्ग्स की बात करें तो बघवा रथवा खिंचे’, ‘कुआरे में बरत’ और ‘पगली बईठल काथा पs’ जैसे गीत भी काफी पसंद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रो रोकर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.. इस तरह झूठ में बदनाम मत करो

ABOUT THE AUTHOR

...view details