दिल्ली/पटना:भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ का विस्तृत जानकारी दिया और कई अन्य विषयों पर चर्चा किया. विवेक ठाकुर ने सर्वप्रथम वित्त मंत्री को विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश भारत के बनने पर बधाई दिया.
ये भी पढ़ें-UP चुनाव के प्रभारी चुने जाने के बाद बिहार लौटे BJP सांसद विवेक ठाकुर, पटना एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि ये भारत सरकार के सफल आर्थिक प्रबंधन का उदाहरण है, ये हर भारतीय के लिए गौरव की बात है. विवेक ठाकुर ने कहा आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश में बिहार उन राज्यों में आता है, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. उत्तर बिहार में बहने वाली लगभग सभी नदियों का उद्गम स्थल नेपाल में है.
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा आजादी के बाद भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में भारत और नेपाल के बीच समझौता अधूरा रह जाने के कारण बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ के समस्या का हल आज तक नहीं हो पाया है. नए सिरे से नेपाल से वार्ता की आवश्यकता है और इसमें जो वर्षों से लम्बित आर्थिक पहलू है, उसे भी समाधान हेतु इस वार्ता का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना होगा.
विवेक ठाकुर ने इस विषय पर पूर्व में देश के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात किया था. उन्होंने विषय की गंभीरता को समझते हुए अपनी सहमति जताई थी और आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों का एक शिष्टमंडल नेपाल जाकर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ की समस्या पर बात कर संधी के माध्यम से लंबित मुद्दों पर निराकरण की दिशा अपनाएगा.
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने वित्त मंत्री से आग्रह करते हुए कहा की उत्तर बिहार में बाढ़ के दीर्घकालिक समाधान के लिए आपके विशेष पहल की आवश्यकता है. वित्त मंत्रालय द्वारा इस संवेदनशील विषय पर अविलंब विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय बैठाकर ठोस कदम उठाया जाए. ताकि, उत्तर बिहार को बाढ़ से मुक्ति मिले और जीवन-यापन सामान्य हो सके. विषय की गंभीरता को समझते हुए वित्त मंत्री ने अपनी सहमति जताई और आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाकर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ की समस्या का निराकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर बोले- 'अभी देश में प्रधानमंत्री का कोई पोस्ट खाली नहीं है'