नई दिल्ली/पटना : आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि लगातार एहसास हो रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर बिहार आएं. बिहार सरकार की क्या मजबूरियां हैं. यह नीतीश जी को जनता को बताना चाहिए. प्रवासी मजदूरों के प्रति बिहार सरकार की संवेदना शून्य है.
बिहार सरकार हमारा सहयोग करें- मनोज झा
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि संकट के दौर में भी बिहार के खगड़िया से ट्रेन चलाकर मजदूरों को तेलंगाना भेज दिया गया है. बिहारी मजदूरों की बिहार सरकार को कोई चिंता नहीं है. सीएम नीतीश से आग्रह करते हैं कि अगर संसाधनों की कमी है, तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 50 ट्रेनें देने को तैयार हैं. उन 50 ट्रेनों को दिल्ली से लेकर अलग-अलग इलाकों में चलाना चाहिए और बिहारी मजदूरों को बिहार लेकर वापस आना चाहिये. इसके लिए बिहार सरकार हमारा सहयोग करें.