बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज राजनाथ सिंह का बिहार दौरा, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र - तेजस्वी यादव

आज एक दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह बिहार आ रहे हैं. सुबह 11 बजे विशेष विमान से वह पटना आएंगे. इसके बाद पटना और समस्तीपुर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

राजनाथ सिंह.

By

Published : Feb 9, 2019, 6:44 AM IST

पटना: कहते हैं दिल्ली की सत्ता पर बैठने के लिए बिहार और यूपी की गलियारों से होकर गुजरना पड़ता है. तभी तो नेता लोकसभा चुनाव के लिए इन दो प्रदेशों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.

कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश में जुटे नेता
बात अगर बिहार की हो तो यहां पर केन्द्रीय नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. पहले राहुल गांधी जन आकांक्षा रैली करके गुजरे हैं. 3 मार्च को पीएम मोदी गांधी मैदान से गरजेंगे. इससे पहले भाजपा नेता अपनी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश में जुट गए हैं.

11 बजे विशेष विमान से पटना आएंगे राजनाथ
योगी आदित्यनाथ पूर्णिया में रैली कर चुके हैं. अब राजनाथ सिंह बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आज आ रहे हैं. सुबह 11 बजे विशेष विमान से वह पटना आएंगे. 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री पटना के अधिवेशन भवन में भाजपा के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें प्रोफेसर और वकील शामिल रहेंगे.

दलसिंहसराय में पार्टी के शक्ति केंद्र सम्मेलन को करेंगे सं‍बोधित
इसके बाद राजनाथ सिंह दलसिंहसराय में पार्टी के शक्ति केंद्र सम्मेलन को भी सं‍बोधित करेंगे. इसमें समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के शक्ति केंद्रों के लोग शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details