बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राजकीय आयुर्वेद कॉलेज ने चिकित्सीय परामर्श के लिए किया नंबर जारी, जरूरत पड़ने पर इनको करें कॉल - चिकित्सीय परामर्श के लिए नंबर जारी

राजधानी पटना के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही सरकार के कोष में अनुदान दिया है. इसके साथ ही लोगों की सहायता के लिए नम्बर भी जारी किया है.

rajkiya
rajkiya

By

Published : Apr 8, 2020, 10:23 PM IST

पटना: राजकीय आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल पटना के प्राचार्य अधीक्षक सहित सभी शिक्षकों, स्नाकोत्तर छात्र एवं कर्मचारियों ने कोविड-19 के संक्रमण एवं इलाज के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद सभी ने ऐसा फैसला किया. राज्य स्वास्थ्य समिति एवं राज्य आयुष समिति बिहार के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में बहुतायत संख्या में डॉक्टरों ने भाग लिया. सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयास में हर तरह का सहयोग देने की बात कही.

दान की अपनी आधी सैलरी

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य दिनेश्वर प्रसाद एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दूबे ने अपने-अपने वेतन से 15 दिनों का मूल वेतन अर्थात 91,350 रुपए की राशि का अलग चेक भारतीय स्टेट बैंक कदमकुंआ शाखा के नाम से निर्गत किया गया. अन्य शिक्षक कर्मचारियों एवं स्नाकोत्तर छात्रों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार अधिकाधिक दान देने का संकल्प लिया. निकट भविष्य में संग्रह की गई पूरी राशि को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के राहत कोष में विभागीय मंत्री के माध्यम से जमा करने का निर्णय लिया.

सरकारी राहत कोष में अनुदान

जारी किया गया मोबाइल नम्बर

अस्पताल में दूरदराज के रोगियों के आने-जाने की समस्या को देखते हुए रोगियों को एडवाइज ऑन मोबाइल यानी मोबाइल के द्वारा प्रमाण देने के लिए तत्काल 7 मोबाइल नम्बर चिकित्सा सुविधा देने हेतु सरकार एवं सूचना माध्यम से पेश किया गया है, जो इस प्रकार है-

  • डॉक्टर मोबाइल नम्बर
  • प्रोफेसर दिनेश्वर प्रसाद- 9470019841
  • डॉ. प्रो. विजय शंकर दूबे- 8340564155
  • प्रो. डॉ. सुमेश्वर सिंह- 9431881708
  • प्रो. डॉ. श्यामसुंदर गुप्ता- 879575761
  • प्रो. डॉ. दीपाली सुंदरी वर्मा- 9430471341
  • प्रो. डॉ. श्याम सुंदर शर्मा- 7903469075
  • प्रो. डॉ. रमन रंजन- 7354018299

इन नम्बरों पर कॉल कर डॉक्टरी सलाह ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details