नई दिल्ली/पटना: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में गंगा नदी पर बने दीघा-सोनपुर जेपी सेतु पर ट्रकों के परिचालन शुरू होने पर चिंता जाहिर की. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 20 नवंबर रात 10 बजे से ट्रकों का परिचालन शुरू हो रहा है. यह पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. शून्यकाल के दौरान लोकसभा में रूडी ने कहा कि दीघा-सोनपुर रेल-सड़क पुल के लिए रेलवे और बिहार सरकार के बीच करार हुआ है.
इस समझौते के समय कहा गया था कि पुल पर 16,18 और 20 चक्के के ट्रक नहीं चलेंगे. लेकिन, 20 नवंबर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस पुल से भारी ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि भारी वाहनों के कारण पुल कभी भी टूट सकता है. जिस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं.