बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर जतायी चिंता - Rajiv Pratap Rudy raise issue of heavy vehicles

शून्यकाल के दौरान लोकसभा में रूडी ने कहा कि दीघा-सोनपुर  रेल-सड़क पुल के लिए रेलवे और बिहार सरकार के बीच करार हुआ था कि पुल पर 16,18 और 20 चक्के के ट्रक नहीं चलेंगे. लेकिन, 20 नवंबर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो रहा है.

राजीव प्रताप रूडी

By

Published : Nov 21, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में गंगा नदी पर बने दीघा-सोनपुर जेपी सेतु पर ट्रकों के परिचालन शुरू होने पर चिंता जाहिर की. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 20 नवंबर रात 10 बजे से ट्रकों का परिचालन शुरू हो रहा है. यह पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. शून्यकाल के दौरान लोकसभा में रूडी ने कहा कि दीघा-सोनपुर रेल-सड़क पुल के लिए रेलवे और बिहार सरकार के बीच करार हुआ है.

संसद में बोले राजीव प्रताप रूडी

इस समझौते के समय कहा गया था कि पुल पर 16,18 और 20 चक्के के ट्रक नहीं चलेंगे. लेकिन, 20 नवंबर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस पुल से भारी ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि भारी वाहनों के कारण पुल कभी भी टूट सकता है. जिस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें:'कोई कुछ भी बोल ले फर्क नहीं पड़ता, NRC लागू होकर रहेगा'

बिहार सरकार ने परिचालन की दी इजाजत
मौके पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार सरकार ने पुल पर ट्रकों के परिचालन की इजाजत दी है. इसलिए जिम्मेदारी बिहार सरकार की है. रूडी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ऐसी दुर्घटना की संभावना से संबद्ध प्राधिकारों को अवगत कराया है. उन्होंने लिखित रूप में सभी संबद्ध अधिकारियों के समक्ष इसकी आशंका जताई है. यह पुल पटना को उत्तर बिहार से जोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details