बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कई देशों ने बुर्का पर बैन लगाया है और सभी प्रगतिशील देश हैं- राजीव प्रताप रूडी - rajiv pratap rudy

राजीव प्रताप रूडी ने शिवसेना द्वारा बुर्का पर बैन लगाए जाने की मांग पर कहा कि कई देशों ने बुर्का पर बैन लगाया है और सभी प्रगतिशील देश हैं.

राजीव प्रताप रूडी

By

Published : May 1, 2019, 10:58 PM IST

पटना: चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि गढ़चिरौली की घटना के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. मैं अभी चुनाव प्रचार से आ रहा हूं. गढ़चिरौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है जिस का बॉर्डर छत्तीसगढ़ से मिलता है. इसमें कोई सियासत है ऐसा मैं नहीं समझता हूं.

वहीं राजीव प्रताप रूडी ने शिवसेना द्वारा बुर्का पर लगाए जाने की मांग पर कहा कि कई देशों ने बुर्का पर बैन लगाया है और सभी प्रगतिशील देश है. यह प्रमुखता से हर जगह चर्चा में है चाहे वह कनाडा हो न्यूजीलैंड हो चाहे फ्रांस और अब हाल फिलहाल में श्रीलंका हो. सभी जगह बुर्का पर बैन लगाए गए हैं. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह चिंता की बात है कि एक धर्म संप्रदाय आतंकवाद से उसे जोड़ना कहीं ना कहीं यह एक बड़ा विषय है. जो विश्व को हिला रहा है और आतंकवाद से समझौता करने के लिए कोई भी अब तैयार नहीं है.

प्रियंका गांधी पर बयान
वहीं प्रियंका गांधी के एक बयान हर चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़े जाते हैं कुछ चुनाव हराने के लिए भी लड़े जाते हैं. इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रियंका जी से शायद शब्द की कुछ चुप हो गई है वह कहना चाहती होंगी कि कुछ चुनाव हारने के लिए लड़े जाते हैं.

राजीव प्रताप रूडी

नक्सली हमले की पूरी घटना

नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें 15 कमांडो शहीद हो गए हैं. इस हमले में गाड़ी का ड्राइवर भी मारा गया है. नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया. पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. सर्च ऑपरेशन जारी है. गढ़चिरौली में पिछले कुछ दिनों में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details