पटना: आरजेडी विधायक महेश्वर यादव अपने बयानों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि महेश्वर यादव जेडीयू का दामन थाम सकते हैं. इस पर जेडीयू ने अपना पक्ष साफ किया है.
RJD विधायक के JDU में शामिल होने पर बोले राजीव रंजन- पार्टी छोड़ें तो करेंगे विचार - आरेजडी विधायक महेश्वर यादव
राजीव रंजन ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार की नीतियों और सिद्धांतों पर भरोसा रखते हों, वो जेडीयू में शामिल हो सकता है.
'आरजेडी छोड़ने के बाद हो सकता है विचार'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महेश्वर यादव बहुत दिनों से आरजेडी में घुटन महसूस कर रहे थे. वह कई बार तेजस्वी यादव के अहंकार के खिलाफ बोलते आ रहे हैं. कई दफा ऐसा देखा भी गया कि महेश्वर यादव तेजस्वी के नेतृत्व से नाराज हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक बात उनके जेडीयू में शामिल होने की है. इसके लिए उन्हें पहले आरजेडी का त्याग करना पड़ेगा.
CM पर भरोसा, फिर पार्टी में एंट्री
राजीव रंजन ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार की नीतियों और सिद्धांतों पर भरोसा रखते हों, वो जेडीयू में शामिल हो सकता है. बता दें कि कुछ दिनों से आरजेडी नेता महेश्वर यादव के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महेश्वर यादव कभी भी जेडीयू का दामन थाम सकते हैं.