बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश - राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी पटना में सुबह से झमाझम बारिश (Weather Update of Bihar) हो रही है. इसके साथ ही बिहार के अधिकतर इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : May 5, 2022, 9:12 AM IST

Updated : May 5, 2022, 9:36 AM IST

पटना:बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा (Weather Change In Bihar) है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. पूर्णिया, सिवान और सारण जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: 10 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं कई इलाके में वज्रपात की भी संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट जारी: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में मौसम के हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में लोगों से आग्रह किया गया है कि बारिश के दौरान अगर आप खुले जगहों में हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरन लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 5, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details