बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूबे के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस

सूबे के मुंगेर, पूर्णियां, अररिया समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है. मौसम में आए इस बदलाव के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : May 31, 2019, 7:59 AM IST

पटना: सूबे में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई जगहों पर हुए तेज आंधी के साथ बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिनभर धूप में तपते लोगों को इस बारिश ने ठंडक पहुंचायी है.

सूबे के मुंगेर, पूर्णियां, अररिया समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. वहीं, तेज आंधी के कारण कई पेड़ों की टहनियां टूट गई. तेज आंधी की वजह से आम और लीची की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

कांसेप्ट इमेज

लोगों ने ली राहत की सांस

इस भीषण गर्मी में लोग कड़ी धूप से बचने के लिए अपने चेहरे को ढंक कर चलते थे और छाता का सहारा लेते थे. शहर में कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राएं भी कड़ी धूप में परेशान रहती थीं. वहीं, बारिश ने इन सब को राहत पहुंचाया है. वहीं इस प्रचंड गर्मी में रोजेदारों को भी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details