बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: NMCH के ICU में घुसा पानी, मरीजों की बढ़ी परेशानी - Patna Rain

अस्पताल में पानी के घुसने के कारण मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी बदबूदार पानी और गंदगी में रहने को मजबूर हैं. वहीं, पूरे अस्पताल में एक दो डॉक्टरों को छोड़कर सभी चिकित्सक मौके से फरार हैं.

NMCH के ICU में घुसा पानी

By

Published : Sep 28, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:05 PM IST

पटना:बिहार में हो रही भारी बारिश से पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भी पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में बस इतना ही कहा कि पानी घुस गया है.

कीमती सामान हो रहे खराब
नालंदा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड से लेकर सभी वार्डों के अंदर पानी घुस चुका है. इस पानी के कारण अस्पताल में रखे कीमती उपकरण, अल्ट्रासाउंड मशीन, ईसीजी मशीन सब बर्बाद हो रहे हैं. यही नहीं, इमरजेंसी वार्ड के दवा स्टोर में रखी सारी दवाईंयां भी खराब हो रही है.

परेशानी बताते मरीज

मरीजों को हो रही है परेशानी
अस्पताल में पानी के घुसने के कारण मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी बदबूदार पानी और गंदगी में रहने को मजबूर हैं. वहीं, पूरे अस्पताल में एक दो डॉक्टरों को छोड़कर सभी चिकित्सक मौके से फरार हैं.

किसी अनहोनी का डर
वहीं, इस बरसात में कई बड़े हादसों का भी खतरा बढ़ गया है. शनिवार सुबह अस्पताल परिसर में बिजली का करंट आ गया था, हालांकि अस्पताल प्रशासन की सुझबूझ से तुरंत कनेक्शन को काटा गया. जिससे आफत टल गई, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वहीं, प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन अभी भी उनकी परेशानियां कम नहीं हुई हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details