पटनाः राजधानी में बिन मौसम बरसात ने किसानों को आफत में डाल दिया है. प्याज के दर्द से किसान अभी उभर भी नही पाये थे. वहीं, बारिश के कारण लाखों रुपये की हरी सब्जी पूरी तरह से बर्बाद हो गई.
ग्राउंड रिपोर्ट : पटना में बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, लाखों का हुआ नुकसान
बिन मौसम बरसात ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. दो दिन की हुई बूंदाबांदी ने किसानों की हरी सब्जी जैसे फूलगोभी, बंधागोभी, प्याज, नेनुआ और भिंडी को बर्बाद कर दिया है.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत
बिन मौसम बरसात ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. दो दिन की हुई बूंदाबांदी ने किसानों की हरी सब्जी जैसे फूलगोभी, बंधागोभी, प्याज, नेनुआ और भिंडी को बर्बाद कर दिया है. जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं. इस बरसात को देखते हुए किसान जल्दी जल्दी सब्जी को काटकर बाजार में बेच रहे है. ताकि कुछ भी पूंजी निकल जाय.
किसानों को हुई लाखों की क्षति
वहीं, किसानों का कहना है कि बारिश के कारण प्याज की गाछी बर्बाद हो गई और हरी सब्जियां काफी नुकसान हुई है. बारिश ने पूरी फसल को बर्बाद किया है. पूरी फसल में पाला मार दिया है. जिसके कारण किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है.