पटना:राज्य में मानसून सक्रिय है. बुधवार को राजधानी पटना में दिनभर काफी उमस भरी गर्मी रही. लेकिन शाम तक बारिश हो गई. जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया.
पटनावासियों को दिन भर की गर्मी से राहत भी मिली. जानकारी के मुताबिक पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही इसका पूर्वानुमान लगाया था. पूर्वानुमान के अनुरूप ही शहर में बारिश देखने को मिली.
आगे के दिनों में भी सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग की मानें तो मानसून अभी काफी सक्रिय है. वर्तमान समय में मानसून की अक्षीय रेखा ग्वालियर, सीधी, डाल्टेनगंज से होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाला क्षेत्र से गुजर रही है. ऐसे में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश होने के आसार हैं.
अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश के आसार
बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में सामान्य से 41% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.