पटना: शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ अचानाक हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में पटना और गया में 13 मार्च को बारिश की चेतावनी भी जारी की थी. साथ ही मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च तक के लिए बिहार के कई जिलों के लिए भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी - meteorological department
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले तीन दिनों तक के लिए बिहार के कई जिलों के लिए तेज आंधी और बारिश की चेतावनी भी जारी की है.
मल्टी हजार्ड वार्निंग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने भी गुरूवार को अगले पांच दिनों के लिए मल्टी हजार्ड वार्निंग की चेतावनी कई राज्यों के लिए दी है. जिसमें बिहार में तीन दिनों के लिए यह चेतावनी है. मौसम विभाग के अनुसार पटना के मौसम की माने तो शुक्रवार को दोपहर के बाद से बारिश बढ़ेगी.
क्या रहेगा तापमान
पटना का न्यूनतम तापमान जहां दिन में 19 डिग्री रहेगा वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक जाने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो पटना में शुक्रवार और शनिवार को धूप और बारिश एक साथ हो सकती है.