पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून काफी सक्रिय है. बुधवार सुबह यानी आज से पटना, भोजपुर, अरवल, बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई जैसे जिलों में रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है. बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. आसमान में पूरी तरीके से बादल छाए हुए रहेंगे और मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात कभी पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- Weather Update : पटना में मेहरबान हुई भद्रा, आसमान में छाए काले बादल, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
दस जिलों में वज्रपात का पूर्वानुमान: प्रदेश में दक्षिण बिहार में मानसून की सक्रियता अभी अधिक है. मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में मानसून द्रोणी रेखा पूर्वी सीमा नजीबाबाद, लखनऊ, सतना, रायपुर से होकर दक्षिण उड़ीसा से उत्तर आंध्र प्रदेश तट और उसके आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. एक अन्य द्रोणी रेखा निम्न दबाव वाले क्षेत्र और आसपास बने चक्रवातीय परिसंचरण से उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से होकर दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से गुजर रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार में बारिश की सक्रियता बनी हुई है.
आसमान में छाए रहेंगे बादल: मौसम विभाग की माने तो राजधानी पटना में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी भी होती रहेगी. बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर और अररिया जिले में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.