पटना: राजधानी में बारिश से सरस मेला काफी प्रभावित हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि बारिश से बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. साथ ही कहा कि बारिश से बचने के लिए ठोस व्यवस्था नहीं होने से दुकान की सामानें भींग गई. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
राजधानी के गांधी मैदान में सरस मेला लगा हुआ है. यह पटना वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पटना वासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन राजधानी में हुई बारिश ने मेला को काफी प्रभावित किया है. शुक्रवार को यहां स्थित सभी काउंटरों पर ग्राहक नहीं दिखें. साथ ही बारिश से दुकानों के सामान भी भींग गए हैं. इससे दुकानदार मायूस दिखे.
वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था नहीं
दुकानदारों ने कहा कि सरस मेला में इस बार उनके काउंटर से अच्छा सेल रहा. लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के वजह आज सेल नहीं हुआ है. आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल पानी से भींग गया है. इससे ज्वेलरी में जंग लग सकती है. वाटरप्रूफ टेंट नहीं होने की वजह से सामान सभी भींग गए हैं. बारिश से भारी क्षति हुई है. टेंट के ऊपर लगा तिरपाल भी काम नहीं कर रहा है.
सरस मेला स्थित मीना बाजार ये भी पढ़ें: CAB को लेकर सड़क पर उतरे JDU विधान पार्षद बलियावी, पार्टी स्टैंड से हैं नाराज
'बारिश के पानी से भींग गया सामान'
हालांकि, सरस मेला में आयोजक की तरफ से उद्घाटन के समय वाटरप्रूफ पंडाल होने की बात कही गई थी. लेकिन वाटरप्रूफ पंडाल के सिर्फ दावे भर ही साबित हो सके. यहां बारिश के पानी से सभी काउंटरों में रखा सामान भींग गया है. इससे सभी दुकानदार काफी परेशान हैं.