पटना: जिले के दानापुर मंडल में एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, ईसीआरकेयू के महामंत्री कामरेड एसएन श्रीवास्तव के आवाहन पर 'बोनस दिवस' मनाने का कार्य किया गया. रेल कर्मचारीयों का सदियों से चली आ रही अधिकार को रोकने को लेकर कर्मचारियों ने विरोध किया है.
पटना: बोनस की मांग को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन - बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन
जिले में दानापुर रेल मंडल के कर्मचारियों ने साल के बोनस न मिलने और बकाया वेतम की मांग करने को लेकर विरोध जताया है. इस दौरान रेल मंडल के कई अधिकारी उपस्थित रहें.
बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन
जिले के दानापुर मंडल में रेलकर्मचारियों को बोनस न मिलने के विरोध में ‘बोनस दिवस मनाया’ गया है. इस मौके पर मौजूद सैंकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी अपने यूनियन और अपनी एकता को दिखाने का काम किया.
कई लोग रहे उपस्थित
इस रैली में दानापुर पीएनएम इंचार्ज कामरेड संजय कुमार मंडल, दानापुर शाखा-2 के शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार, दानापुर शाखा के शाखा मंत्री कामरेड बिरेंद्र प्रसाद यादव, शाखा-1 के शाखा मंत्री रंजीत कुमार और सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहें.