पटना:बिहार में श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे के द्वारा अभी कई ट्रेनें चलाई जा रही है. उसी कड़ी में दानापुर जसीडीह दानापुर पहले सप्ताह में 3 दिन चलाई जाती थी अब प्रतिदिन चलाई जाएगी. कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा यह पहल की गई है. बता दें कि गाड़ी संख्या 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल अब सप्ताह में तीन दिन के बजाए प्रतिदिन चलेगी. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दानापुर और जसीडीह के मध्य 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल का सप्ताह में तीन दिन परिचालन किया जा रहा है.
पढ़ें-Malmas Mela 2023: राजगीर मलमास मेला की शुरुआत, 52 जल धाराओं में श्रद्धालु करेंगे स्नान
यहां ट्रेन की टाइमिंग: बता दें कि गाड़ी संख्या 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 07.40 बजे पटना. 08.00 बजे राजेन्द्रनगर, 08.13 बजे पटना साहिब, 08.25 बजे फतुहा, 08.34 बजे खुसरूपुर, 08.56 बजे बख्तियारपुर, 09.06 बजे अथमलगोला. 09.17 बजे बाढ़, 09.40 बजे मोकामा, 09.52 बजे हाथीदह, 10.06 बजे बड़हिया, 10.18 बजे मनकट्ठा, 10.25 बजे लखीसराय, 10.35 बजे किउल, 11.00 बजे मननपुर, 11.18 बजे जमुई एवं 12.00 बजे झाझा रूकते हुए 12.55 बजे जसीडीह पहुंचती है.
वापसी के लिए इन ट्रेनों का होगा परिचालन: वापसी में गाड़ी संख्या 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह से 14.30 बजे खुलकर 15.25 बजे झाझा, 15.50 बजे जमुई, 16.08 बजे मननपुर, 16.43 बजे किउल, 16.50 बजे लखीसराय, 16.56 बजे मनकट्ठा, 17.08 बजे बड़हिया, 17.20 बजे हाथीदह, 17.33 बजे मोकामा, 18.08 बजे बाढ़, 18.20 बजे अथमलगोला, 18.33 बजे बख्तियारपुर, 18.50 बजे खुसरूपुर, 19.10 बजे फतुहा, 19.30 बजे पटना साहिब, 19.43 बजे राजेन्द्रनगर एवं 19.55 बजे पटना रुकते हुए 21.00 बजे दानापुर पहुंचती है.