पटना:कोरोना महामारी के बीच रेलवे की ओर से धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. वहीं, लॉकडाउन 4.0 के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाए जाने की योजना है. शुक्रवार से पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं. यात्रियों को तमाम तरह के एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के यात्री स्टेशन के अंदर एंट्री नहीं कर पाएंगे.
पटना: ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने कसी कमर, बिना मास्क के लोग नहीं कर पाएंगे सफर - Preparations done for people at Patna Junction
कोरोना महामारी के दौरान रेलवे वे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर तैयारी की गई है. वहीं, पटना जंक्शन पर भी बिना मास्क पहने लोगों की एंट्री नहीं दी जा रह है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निशान लगाए गए हैं.
एहतियात के साथ यात्री ट्रेनों में कर पाएंगे यात्रा
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरों के चलते फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आम लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. वहीं, ट्रेनों के परिचालन को लेकर पटना जंक्शन पर काफी तैयारी की गई है. लोगों को मास्क पहने होने पर ही एंट्री दी जाएगी और प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर एक-एक मीटर की दूरी पर निशान लगाया गया है. साथ ही सेनेटाइजेशन करने का भी इंतजाम किया गया है.
स्टेशन पर की जा रही है स्क्रीनिंग
इन सारी तैयारियों को लेकर पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर डॉ. निलेश कुमार ने कहा कि यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग है. हमने महावीर मंदिर के पास रास्तों को बैरिकेड कर दिया है और पूरे स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान बना दिए गए हैं. स्टेशन के अंदर प्रवेश करने पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाती है. वहीं, यात्रियों के सामान को भी सेनेटाइज किया जाता है.
TAGGED:
पटना