बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग, पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना - पुरानी पेंशन की मांग

Railway Employees Strike: पटना में पुरानी पेंशन की मांग को रेलवे कर्मचारियों ने धरना दिया. धरने पर बैठे रेलवे ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने और ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना
पटना में रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 6:32 PM IST

पटना में रेलवे कर्मचारियों ने दिया धरना

पटना:नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर रेलवे ट्रेड यूनियन के बैनर तले सोमवार को पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मियों ने धरना दिया. बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारियों ने रेल प्रशासन से पुरानी पेंशन के मांग करते नजर आए. इस दौरान कर्मचारियों ने स्लोगन के जरिए नई पेंशन को हटाने और पुराने पेंशन को लागू करने की मांग की. रेलवे के कर्मचारियों ने पोस्टर लगाकर बुढ़ापे का सहारा पुराना पेंशन हमारा का नारा दिया है.

पटना जंक्शन पर धरना: ईस्ट रेलवे ट्रेड यूनियन के महामंत्री केपीएन श्रीवास्तव ने कहा कि "बुढ़ापे का एकमात्र सहारा लोगों का पेंशन होता है. नई पेंशन योजना के तहत अगर हम लोगों को पेंशन मिलेगा तो रिटायर्ड होने के बाद मुश्किल से 2000 से 3000 रुपये मिल पाएगा. जिससे गुजारा मुश्किल हो जाएगा. इसीलिए हम लोगों की मांग हैं कि फिर से पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए." उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर आज पूरे भारत में रेलवे के जितने भी रेलवे ट्रेड यूनियन के कर्मचारी हैं. वह धरना पर बैठे हुए हैं.

रेलवे की पुरानी पेंशन की मांग: वहीं धरने पर बैठे नॉर्थ ईस्ट रेलवे ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष के एन पांडे ने कहा कि "सभी राज्यों में सरकार लगातार पुराने पेंशन की घोषणा कर रही है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू हो रही है तो फिर रेलवे क्यों नहीं पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू करती है. हम लोगों का बुढ़ापे का सहारा पेंशन ही होगा और अगर नई पेंशन सिस्टम के तहत हम लोगों को पेंशन मिलेगा तो काफी कम पैसा मिलेगा और निश्चित तौर पर उससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा."

पुरानी पेंशन नहीं लागू किया तो होगा बड़ा आंदोलन: नॉर्थ ईस्ट रेलवे ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष के एन पांडे ने कहा कि हम लोगों ने इस मांग को लेकर अपने यूनियन के तहत वॉलेट वोटिंग भी करवाया है. सभी लोगों का मानना है की पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू किया जाए. निश्चित तौर पर इसी बंद को लेकर हम लोग आज धरना पर बैठे हैं. अगर हमारी धरना के बाद भी रेल प्रशासन के लोग जवाब नहीं देंगे तो आगे एक बड़ा आंदोलन हम लोग करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details