बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रेलवे की निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन - 150 ट्रेनों को निजी क्षेत्र को सौंपने की प्रक्रिया

कर्मचारियों ने कहा कि 150 ट्रेनों को निजी क्षेत्र को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो आने वाले दिनों में रेलकर्मी चक्का जाम करेंगे.

विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 23, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 8:32 PM IST

पटना:केंद्र सरकार की ओर से रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण करने के विरोध में रेल कर्मचारी आंदोलन करने के मूड में है. राजधानी के पटना जंक्शन परिसर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के संयुक्त सचिव ए.के. शर्मा ने किया.

'रेलकर्मी करेंगे चक्का जाम'
विरोध प्रदर्शन में 50 की संख्या में रेल के कर्मचारी शामिल हुए. केंद्र सरकार से रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण नहीं करने की मांग की. रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी. कर्मचारियों ने कहा कि 150 ट्रेनों को निजी क्षेत्र को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में रेलकर्मी चक्का जाम करेंगे.

'स्टेशनों पर किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन'
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईसीआरकेयू पटना शाखा ने पटना जंक्शन पर रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. एसएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन ईसीआर जोन के सभी स्टेशनों पर किया जा रहा है.

रेल यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

'हमसे ज्यादा रेल को कोई नहीं जानता'
यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री ने पिछले 25 दिसंबर को मडुवाडीह में यह कहा कि हमसे ज्यादा रेल को कोई नहीं जानता है. एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि तब के समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि कौन कहता है कि रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण हो रहा है. लेकिन आज के समय में रेलवे से जुड़ी कई कामों को ठेके पर देने का काम हो रहा है. चाहे वह साफ सफाई से जुड़ा मामला हो या मेंटेनेंस का या इलेक्ट्रिक का. उन्होंने कहा कि 3 से 5 तारीख तक चेन्नई में होने वाली यूनियन की बैठक में वह शामिल होने जा रहे हैं. बैठक में इस मुद्दे पर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी पर चर्चा करेंगे.

Last Updated : Oct 23, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details