पटना:एक लंबे अंतराल के बाद पटना जंक्शन पर फिर से चहल-पहल दिखने लगी है. लॉकडाउन के बाद पूरी तरह से यहां सन्नाटा पसर गया था. वहीं, जैसे ही ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत हुई है. शाम को पटना जंक्शन पर लोग देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि फिलहाल पटना से मात्र दो ट्रेन चल रही है. वह भी केवल राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के लिए अप और डाउन चल रही है.
पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल से 6:50 पर खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर शाम 7:00 बजे पहुंचती है. यही वजह है कि पिछले 3 दिनों से शाम के समय पटना जंक्शन पर चहल-पहल देखने को मिल रही है. शुक्रवार के दिन पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए 713 लोगों की बोर्डिंग थी. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल से 155 लोगों के टिकट आरक्षित थे. जानकारी के मुताबिक शहर में सार्वजनिक परिवहन के परिचालन नहीं होने से कुछ लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन पहुंचने में असमर्थ रहे.
पटना जंक्शन पर पुख्ता व्यवस्था
प्लेटफार्म पर यात्रियों के प्रवेश के दौरान संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की पुख्ता व्यवस्था की गई है. 2 मीटर की दूरी पर स्क्वायर बना हुआ है. जिसमें कतारबद्ध होकर यात्री अपने टेंपरेचर स्क्रीनिंग के लिए कतार में खड़े रह रहे हैं. यात्रियों के कतार में खड़े होने पर सफाई कर्मियों द्वारा सामानों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और यात्रियों के जूते और चप्पलों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.