पटना:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 3 शातिर महिला चोरोंको गिरफ्तार किया है. उनके पास लगभग डेढ़ लाख के जेवरात भी बरामद किया है. यह गिरोह ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देता था. पटना रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि आए दिन ट्रेनों में लोगों के सामान, महंगे गहने और मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में महिला गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से महंगे गहने भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Train Robbery Expose: ट्रेन में डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेल पुलिस ने मुख्य सरगना को पकड़ा
रेल एसपी ने किया गिरोह का भंडाफोड़:रेल एसपी ने बताया कि महिलाओं के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो चलती ट्रेन में सोने की गहने की स्नैचिंग करती थी. उन्होंने बताया कि पटना गया रेल खंड पर परसा बाजार के पास झारखंड के हजारीबाग की रहने वाली महिला रेणु देवी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग रही तीन महिलाओं को लोगों ने पकड़ लिया. तीनों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल इनसे पूछताछ के आधार पर दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.
"पुलिस ने 3 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. ये ट्रेन में महिला के गले से चेन चुरा रही थी, तभी लोगों ने पकड़ लिया. तीनों महिला चोर बक्सर की रहने वाली है. फिलहाल इनसे पूछताछ के आधार पर दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है."-अमृतेन्दु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना
डेढ़ लाख के जेवरात बरामद: पटना रेल एसपी ने साफ तौर से बताया कि यह महिला गिरोह कई दिनों से एक्टिव है. ट्रेन में घुसकर महंगे गहने और सामानों की चोरी किया करती थी. जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग बक्सर के रहने वाले हैं. इन लोगों के निशानदेही पर और लोगों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इन लोगों के पास से लगभग डेढ़ लाख के जेवरात भी बरामद किया गया है. रेल पुलिस कई दिनों से ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी.